कोविड-19 : हिमाचल में 17 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा

By भाषा | Published: May 14, 2021 12:20 PM2021-05-14T12:20:05+5:302021-05-14T12:20:05+5:30

Kovid-19: Vaccination campaign will start in Himachal from May 17 to 18-44 age group | कोविड-19 : हिमाचल में 17 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा

कोविड-19 : हिमाचल में 17 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा

शिमला, 14 मई हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान 17 मई से शुरू होगा।

विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुन जिंदल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य को इस आयु वर्ग के लोगों के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड टीके की 1,07,620 खुराक मिली है।

उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को केवल सोमवार और बृहस्पतिवार को टीका लगाया जाएगा और इसके लिए दो दिन पहले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

जिंदल ने कहा कि राज्य ने इस आयु वर्ग के लिए और टीके मंगाने का ऑर्डर दे दिया है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविन पोर्टल पर 15 मई से निर्धारित समय दिखने लगेगा।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए एचआरटीसी कंडक्टर और चालक, पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मी, कोविड ड्यूटी पर लगे शिक्षक, बैंक और वित्तीय सेवाओं के कर्मी, केमिस्ट, लोक मित्र केंद्र के कर्मी, डब्ल्यूसीडी विभाग के तहत आने वाले बाल देखभाल संस्थान के कर्मचारियों और दवा उद्योग के कर्मचारियों को प्राथमिकता समूह में घोषित किया गया है।

इस बीच, राज्य में 13 मई तक कुल 21,08,857 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 16,89,496 लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है, जबकि 4,19,361 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Vaccination campaign will start in Himachal from May 17 to 18-44 age group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे