कोविड-19: सलमान खान 25,000 सिनेमा कर्मियों को आर्थिक मदद देंगे
By भाषा | Updated: May 7, 2021 23:08 IST2021-05-07T23:08:23+5:302021-05-07T23:08:23+5:30

कोविड-19: सलमान खान 25,000 सिनेमा कर्मियों को आर्थिक मदद देंगे
मुंबई, सात मई फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने शुक्रवार को कहा कि सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म उद्योग के 25,000 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को आर्थिक मदद देने का वादा किया है।
एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी एन तिवारी के अनुसार, 55 वर्षीय अभिनेता मासिक आधार पर प्रत्येक कर्मियों को 1,500 रुपये का भुगतान करेंगे।
तिवारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमें कल रात सलमान खान से इस बात की पुष्टि मिली कि वह हर महीने 25,000 श्रमिकों को 1,500-1500 रुपये देकर उनकी मदद करेंगे। हम जल्द ही उन श्रमिकों की सूची को अंतिम रूप देंगे और उन्हें भेजेंगे, जिनको पैसे की सख्त जरूरत है।’’
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी फिल्मों और शो की शूटिंग को निलंबित कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।