गुजरात में एक संगीत समारोह में कोविड-19 नियमों की उड़ी धज्जियां, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:26 IST2020-12-24T19:26:12+5:302020-12-24T19:26:12+5:30

गुजरात में एक संगीत समारोह में कोविड-19 नियमों की उड़ी धज्जियां, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पालनपुर, 24 दिसंबर गुजरात के एक गांव में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर हुए संगीत समारोह को नहीं रोकने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।
प्रदेश के बनासकांठा जिले के थराड तालुक के बडगामदा गांव में बुधवार की रात लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक तरूण कुमार दुग्गल ने बताया कि इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें 200 लोग शिरकत करते देखे गए। कार्यक्रम में शामिल इन लोगों में से कई बिना मास्क के और एक दूसरे के करीब बैठे दिखे।
उन्होंने बताया कि इस समारोह के मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कुछ वीडियो वायरल हो हुए।
अधिकारी ने बताया, ‘‘कोविड-19 स्थति के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रमों को अनुमति नहीं है। आज इस मामले के प्रकाश में आने के बाद, समय पर कार्रवाई करने में विफल रहने पर हमने इलाके के एक उप निरीक्षक एवं दो मुख्य आरक्षकों को निलंबित कर दिया है ।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी रोग अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।’’
कार्यक्रम के आयोजक ने इसके पोस्टर पर एक सांसद एवं सहायक पुलिस अधीक्षक का नाम मुख्य अतिथि के तौर पर लिखा था, लेकिन इन लोगों ने शिरकत नहीं की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।