बॉलीवुड में कोविड-19 का प्रकोप: सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा और सुमित व्यास संक्रमित

By भाषा | Updated: April 17, 2021 20:08 IST2021-04-17T20:08:17+5:302021-04-17T20:08:17+5:30

Kovid-19 outbreak in Bollywood: Sonu Sood, Manish Malhotra and Sumit Vyas infected | बॉलीवुड में कोविड-19 का प्रकोप: सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा और सुमित व्यास संक्रमित

बॉलीवुड में कोविड-19 का प्रकोप: सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा और सुमित व्यास संक्रमित

मुंबई, 17 अप्रैल देश में चल रहे कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर में अभिनेता सोनू सूद तथा सुमित व्यास और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

तीनों हस्तियों ने सोशल मीडिया पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और बताया कि फिलहाल वे घरों में पृथकवास में हैं।

पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने में मदद करके चर्चा में आए सूद (47) ने कहा कि वह जरूरतमंदों के लिये काम करते रहेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ''आपको बताना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मैंने एहतियात के तौर पर पहले ही खुद को अलग कर लिया था और बहुत देखभाल कर रहा हूं।''

उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिये संपर्क में रहेंगे।

सात अप्रैल को टीके की पहली खुराक लेने वाले सूद ने ट्वीट किया, ''चिंता मत कीजिये। इससे मुझे आपकी समस्याओं के समाधान के लिये और समय मिलेगा। आप सभी के लिये हमेशा हाजिर हूं।''

मल्होत्रा (54) ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी।

उन्होंने शुक्रवार शाम लिखा, ''मैं कोविड-19 की चपेट में आ गया हूं। मैंने तत्काल खुद को पृथक कर लिया है। मैं डॉक्टरों की सलाह पर सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा हूं। सुरक्षित रहिये, खयाल रखिये।''

व्यास ने भी खुद के संक्रमित होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी और बताया कि उन्हें ''हल्के'' कोविड लक्षण महसूस हुए हैं।

उन्होंने कहा, ''मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा हूं। डॉक्टरों की सलाह पर दवाएं ले रहा हूं और मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है।''

इस बीच, अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बताया है कि वह संक्रमण से उबर गई हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''नेगेटिव, मेरे लिये कामना करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।''

कैफ ने छह अप्रैल को खुद के कोविड-19 की चपेट में आने की जानकारी दी थी। वह घर में पृथकवास में थीं।

उधर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि वह कोविड-19 से उबर गई हैं। उन्होंने पांच अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना साझा की थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 2,34,692 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,45,26,609 हो गई। मुंबई में कोविड-19 मामलों में लगातार तेज वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को शहर में संक्रमण के 8,839 मामले सामने आए।

इससे पहले अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और फातिमा सना शेख कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 outbreak in Bollywood: Sonu Sood, Manish Malhotra and Sumit Vyas infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे