बेंगलुरु, 10 नवंबर कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले आए हैं और संक्रमण से और नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक कुल 29,90,856 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 38,131 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
तमिलनाडु में भी आज कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 828 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 27,11,584 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 36,247 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
तेलंगाना में स्थिति उपरोक्त दोनों राज्यों के मुकाबले बेहतर रही और बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में महज एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण के 164 नये मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,72,987 हो गयी है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 3,969 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 247 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अभी तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 29,44,669 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 8,027 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्युदर 2.74 प्रतिशत है।
तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 931 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 26,65,178 लोगों ने महामारी को हराया है। वहीं तमिलनाडु में फिलहाल कोविड-19 के 10,159 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।