कोविड-19 से जानलेवा 'फंगल' संक्रमण हो रहा है: गंगा राम अस्पताल का दावा
By भाषा | Updated: December 15, 2020 00:35 IST2020-12-15T00:35:16+5:302020-12-15T00:35:16+5:30

कोविड-19 से जानलेवा 'फंगल' संक्रमण हो रहा है: गंगा राम अस्पताल का दावा
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि कोविड-19 से उबर रहे कई लोगों में ऐसा दुर्लभ और जानलेवा फंगल संक्रमण पाया जा रहा है, जिसके चलते उनमें से लगभग आधे लोगों की आंखों की रौशनी खत्म हो गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह दावा किया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के आंख-नाक-गला (ईएनटी) चिकित्सकों के सामने बीते 15 दिन में ऐसे 13 मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा यह चिंताजनक समस्या दुर्लभ है लेकिन नयी नहीं है। उन्होंने कहा, ''कोविड-19 से होने वाला फंगल संक्रमण इसमें नयी बात है।''
अस्पताल ने एक बयान में कहा, ''बीते 15 दिन में ईएनटी चिकित्सकों के सामने कोविड-19 के चलते फंगल संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं, जिनमें 50 प्रतिशत मामलों में रोगियों की आंखों की रौशनी चली गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।