कोविड-19: बहरीन, कुवैत, कतर और सिंगापुर से महत्वपूर्ण सामान ला रही भारतीय नौसेना
By भाषा | Updated: May 7, 2021 21:58 IST2021-05-07T21:58:33+5:302021-05-07T21:58:33+5:30

कोविड-19: बहरीन, कुवैत, कतर और सिंगापुर से महत्वपूर्ण सामान ला रही भारतीय नौसेना
नयी दिल्ली, सात मई भारतीय नौसेना के जहाज कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में मदद के लिये बहरीन, कुवैत, कतर और सिंगापुर से ऑक्सीजन उत्पादकों और सिलेंडरों समेत महत्वपूर्ण सामान ला रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि न केवल नौसेना के जहाज बल्कि भारतीय थलसेना के वाहन और भारतीय वायुसेना के विमान भी प्रतिदिन घरेलू और विदेशी स्थानों से ऑक्सीजन उत्पादकों, चिकित्सा उपकरणों, प्रयोगशाला उपकरणों और चिकित्सा कर्मियों को ला और ले जा रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि वायुसेना घरेलू उड़ानों के अलावा जर्मनी, सिंगापुर, यूएई, ओमान, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड से चिकित्सा आपूर्ति और ऑक्सीजन उत्पादकों के लिये विभिन्न उड़ानों का संचालन कर रही है।
मंत्रालय ने कहा, ''भारतीय नौसेना के जहाज बहरीन, कुवैत, कतर और सिंगापुर से ऑक्सीजन उत्पादकों और सिलेंडरों समेत महत्वपूर्ण सामान ला रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।