लाइव न्यूज़ :

हरियाणा में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत, तीन जिलों में 150 छात्र संक्रमित

By भाषा | Updated: November 18, 2020 23:18 IST

Open in App

चंडीगढ़, 18 नवंबर हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2,093 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में 2562 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,07,039 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

इस बीच, राज्य के तीन जिलों रेवाड़ी, झज्जर और जींद में कोविड-19 जांच में 150 से अधिक स्कूली छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ने अगले कुछ दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिेए हैं। प्रशासन के अनुसार सभी छात्रों जिनमें कक्षा 9 से 12 के छात्र शामिल हैं, की हालत स्थिर है और सभी गृह-पृथकवास में हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से मौत के नए मामलों में हिसार के सात, फतेहाबाद के पांच, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक और रेवाड़ी के तीन-तीन मरीज शामिल हैं। जबकि फरीदाबाद में दो , सोनीपत, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और जींद में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हो गयी।

इससे पहले 20 सितंबर को एक ही दिन में इस महामारी से 20 लोगों की जान चली गयी थी।

गुरुग्राम में संक्रमण के सबसे ज्यादा 659 नये मरीज सामने आये । इसके बाद फरीदाबाद में 606 और हिसार में 351 नये मामले सामने आये । सोनीपत, रोहतक और रेवाड़ी में 105-105 नये मरीजों का पता चला।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 19,543 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि ठीक होने की दर 89.55 प्रतिशत है ।

उधर, राज्य के तीन जिलों में 150 से अधिक स्कूली बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।

रेवाडी जिले में 13 विद्यालयों के 91 विद्यार्थी तथा जींद जिले में विभिन्न विद्यालयों के 30 विद्यार्थी एवं दस शिक्षक कोविड-19 से संक्रमित हो गये। झज्जर जिले में 34 विद्यार्थी और दो शिक्षक इस वायरस की चपेट में आ गये।

रेवाड़ी के उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि सभी छात्रों की स्थिति स्थित है और वे गृह-पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी कर रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थी संक्रमित हो गये, उन्हें सरकारी दिशानिर्देशानुसार बंद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं कर्मियों की चेकिंग करेंगी।

मंत्री ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा में 149 स्कूली बच्चे और 12 अध्यापक कोरोना संक्रमित होना बेहद चिन्ता का विषय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसातारा नगर परिषद अध्यक्षः 42,000 वोटों से जीते अमोल मोहिते, मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले ने कहा-मोहिते ने 57,596 और सुवर्णदेवी पाटिल को 15,556 वोट

क्राइम अलर्टबिहार: पटना में देवर ने बनाया भाभी का अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर किया यौन शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

क्रिकेटWATCH: अंडर-19 एशिया कप फाइनल मैच में वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तान के अली रज़ा के बीच हुई तीखी गहमागहमी

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

भारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G RAM G बिल को दी मंज़ूरी, जो लेगा MGNREGA की जगह

भारत अधिक खबरें

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय चुनाव परिणाम: नगर परिषद में 246 सीट, भाजपा 100, एनसीपी 33 और शिवसेना 45 सीट पर आगे?

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें