दिल्ली में कोविड-19 : 299 नए मामले, छह और लोगों की मौत, संक्रमण दर घटकर 0.42 फीसदी हुई

By भाषा | Updated: January 16, 2021 19:15 IST2021-01-16T19:15:00+5:302021-01-16T19:15:00+5:30

Kovid-19 in Delhi: 299 new cases, six more deaths, infection rate reduced to 0.42% | दिल्ली में कोविड-19 : 299 नए मामले, छह और लोगों की मौत, संक्रमण दर घटकर 0.42 फीसदी हुई

दिल्ली में कोविड-19 : 299 नए मामले, छह और लोगों की मौत, संक्रमण दर घटकर 0.42 फीसदी हुई

नयी दिल्ली, 16 जनवरी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं और छह और लोगों की मौत हो गई है। साथ ही संक्रमण की दर घटकर 0.42 फीसदी तक आ गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

देश भर में शनिवार को व्यापक स्तर पर कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमित लोगों की संख्या 6.32 लाख हो गई है और छह और लोगों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 10,738 हो गई है।

साथ ही जनवरी में 13वीं बार संक्रमण के मामलों की संख्या 500 से कम दर्ज की गई है और दस जनवरी के बाद सातवीं बार संक्रमण की संख्या 400 से कम दर्ज की गई है।

महानगर में 15 जनवरी को 295 नए मामले सामने आए थे जो आठ महीने में सबसे कम हैं।

शनिवार को संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या कम होकर 2691 हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.42 फीसदी रह गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 in Delhi: 299 new cases, six more deaths, infection rate reduced to 0.42%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे