कोविड-19 : गोवा ने 15 नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:24 IST2021-11-06T22:24:20+5:302021-11-06T22:24:20+5:30

Kovid-19: Goa targets full vaccination by November 15 | कोविड-19 : गोवा ने 15 नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा

कोविड-19 : गोवा ने 15 नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा

पणजी, छह नवंबर गोवा सरकार ने 15 नवंबर तक कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक अपनी समूची आबादी को उपलब्ध कराकर पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेंद्र बोरकर ने संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि गोवा 15 नवंबर तक कोविड-19 की दूसरी खुराक मुहैया कराकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।”

प्रयासों में तेजी लाने के लिए, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय सात नवंबर को गोवा में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने के लिए विशाल शिविर आयोजित करेगा।

उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा, "चूंकि उपचाराधीन मामलों की संख्या में काफी कमी आई है, इसलिए टीकाकरण और सामूहिक प्रतिरक्षा विकसित करने का यह सबसे अच्छा समय है।"

बोरकर ने कहा कि शिविर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, गोवा मेडिकल कॉलेज और अधिकतर उप-स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Goa targets full vaccination by November 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे