लद्दाख में कोविड-19 कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ाया गया

By भाषा | Published: May 16, 2021 05:34 PM2021-05-16T17:34:19+5:302021-05-16T17:34:19+5:30

Kovid-19 curfew extended to 24 May in Ladakh | लद्दाख में कोविड-19 कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ाया गया

लद्दाख में कोविड-19 कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ाया गया

लेह, 16 मई लद्दाख में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू किया गया कर्फ्यू 24 मई तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू 17 मई को खत्म होना था, जिसे लेह और कारगिल के जिलाधिकारियों ने अलग-अलग आदेश जारी कर विस्तारित कर दिया।

लेह के जिलाधिकारी श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने अपने आदेश में कहा कि पहले से ही लागू प्रतिबंधों को वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 24 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।

कारगिल के जिलाधिकारी संतोष सुखदेव ने अपने आदेश में कहा कि महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रतिबंधों को 24 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले से जिन गतिविधियों को अनुमति है, उनपर कोई रोक नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 curfew extended to 24 May in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे