आगामी दो-तीन दिन में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू किया जाएगा: अधिकारी

By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:47 IST2021-04-23T22:47:49+5:302021-04-23T22:47:49+5:30

Kovid-19 care center to be started in Radha Swami Satsang Beas in next two-three days: Officer | आगामी दो-तीन दिन में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू किया जाएगा: अधिकारी

आगामी दो-तीन दिन में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू किया जाएगा: अधिकारी

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल दक्षिण दिल्ली स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र (एसपीसीसीसी) को दो-तीन दिन में फिर से शुरू किया जा सकता है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के मद्देनजर छतरपुर स्थित केंद्र में बनी सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है।

दक्षिण दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अंकिता चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हम एसपीसीसीसी में 500 बिस्तर वाली सुविधा संचालित करने के लिए तैयार हैं। गृह मंत्रालय के सहयोग से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के चिकित्सकीय एवं पराचिकित्सा कर्मियों को तैनात किया गया है और हमें बताया गया है कि वे शनिवार से पहुंचने लगेंगे। हमारे पास सभी उपकरण, दवाइयां और आवश्यक वस्तुएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसमें ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 500 बिस्तर हैं।

इस 10,200 बिस्तरों वाली सुविधा का उद्घाटन पिछले साल पांच जुलाई को किया गया था और इसका संचालन आईटीबीपी ने किया था। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या में गिरावट के बाद इससे फरवरी में बंद कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 care center to be started in Radha Swami Satsang Beas in next two-three days: Officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे