कोविड-19 : केरल में 6,674, तमिलनाडु में 812 नए मरीज मिले, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 12, 2021 23:31 IST2021-11-12T23:31:26+5:302021-11-12T23:31:26+5:30

Kovid-19: 6,674 new patients found in Kerala, 812 new patients found in Tamil Nadu, two patients died in Karnataka | कोविड-19 : केरल में 6,674, तमिलनाडु में 812 नए मरीज मिले, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में 6,674, तमिलनाडु में 812 नए मरीज मिले, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरू/चेन्नई/हैदराबाद, 12 नवंबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,674 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,48,756 हो गई है जबकि 59 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 35,511 हो गयी।

कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,91,369 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,140 पर पहुंच गयी।

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 812 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,13,216 हो गयी, जबकि आठ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,259 हो गयी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। संक्रमण के नए मामलों में से चेन्नई में 114 और कोयम्बटूर में 108 मामले सामने आए।

तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 172 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,73,312 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,972 हो गई।

केरल के स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 7,022 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 49,43,813 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 68,805 हो गयी है, जिनमें से केवल 6.7 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्नाकुलम में सर्वाधिक 1,088 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 967, जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 65,147 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 2,18,871 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 5,578 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

इस बीच, कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 206 रोगी संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29.45 लाख हो गयी।

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,036 है। बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 147 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई। कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 4,90,315 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया।

कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 1,03,169 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5.19 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 927 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,67,067 हो गयी। वर्तमान में तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,890 है।

इस बीच, तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बताया कि शनिवार को चेन्नई में 750 सहित राज्य में कुल 5,000 चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। साप्ताहिक टीकाकरण शिविर 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मंत्री ने कहा, "हमने लाभार्थियों के लिए रविवार को राज्य भर में 50,000 स्थानों पर विशाल कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।"

तेलंगाना सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 51 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगा रेड्डी जिले में 17 नए मामले सामने आए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,741 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 39,804 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2.79 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 167 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,65,599 हो गई। तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.85 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 6,674 new patients found in Kerala, 812 new patients found in Tamil Nadu, two patients died in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे