कोविड-19: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,444 नए मामले
By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:05 IST2021-11-02T19:05:19+5:302021-11-02T19:05:19+5:30

कोविड-19: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,444 नए मामले
तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर केरल में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 6,444 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 49,80,398 हो गए।
इसके साथ ही महामारी के कारण हुई 187 और मौतें दर्ज की गई। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से अब तक 32,236 मरीजों की मौत हो चुकी है। विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 48,72,930 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 74,618 मरीज उपचाराधीन हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 187 मौत में से 45 पिछले कुछ दिन में हुई और 87 मौत वह हैं जिनकी उचित प्रलेखन के अभाव में पिछले साल 18 जून तक पुष्टि नहीं की जा सकी थी।
इसके अलावा 55 मरीजों की मौत को उच्चतम न्यायालय और केंद्र सरकार पर आधारित अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड से हुई मौत घोषित किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।