कोविड-19: अरुणाचल में 20 और पुडुचेरी में 565 नए मामले

By भाषा | Published: April 19, 2021 02:53 PM2021-04-19T14:53:33+5:302021-04-19T14:53:33+5:30

Kovid-19: 20 new cases in Arunachal and 565 in Puducherry | कोविड-19: अरुणाचल में 20 और पुडुचेरी में 565 नए मामले

कोविड-19: अरुणाचल में 20 और पुडुचेरी में 565 नए मामले

ईटानगर/पुडुचेरी, 19 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले और पुडुचेरी में 565 नए मामले सामने आए।

अरुणाचल प्रदेश में पांच सुरक्षा कर्मियों समेत 20 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 16,987 हो गए हैं।

पुडुचेरी में 565 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,336 हो गई है।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 713 पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के जो 565 नए मामले सामने आए हैं उनमें से पुडुचेरी में 455, कराईकल में 53, यानम में 26 और माहे में 31 मामले हैं।

कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 336 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

यहां संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 1.48 फीसदी और ठीक होने वालों की दर 88.82 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7.33 लाख नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6.66 संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

इस बीच, अरुणाचल प्रदेश के राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने रविवार को बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की संख्या 56 है।

राज्य में 20 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से सभी का पता रैपिड एंटीजन जांच से चला। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 122 है।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में नयी दिल्ली से लौटे पांच सैन्य कर्मी भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 16,809 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं और लोगों के स्वस्थ होने की दर 98.95 प्रतिशत है एवं संक्रमित पाए जाने की दर 0.72 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 20 new cases in Arunachal and 565 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे