कोविड-19: केरल में 19,675 और आंध्र प्रदेश में 1365 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:55 IST2021-09-22T18:55:13+5:302021-09-22T18:55:13+5:30

Kovid-19: 19,675 new cases were reported in Kerala and 1365 in Andhra Pradesh | कोविड-19: केरल में 19,675 और आंध्र प्रदेश में 1365 नए मामले सामने आए

कोविड-19: केरल में 19,675 और आंध्र प्रदेश में 1365 नए मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 22 सितंबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 45,59,628 हो गई। इसके अलावा 142 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 24,039 तक पहुंच गई है।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1365 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गई।

केरल सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार से अब तक 19,702 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 43,73,966 हो गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,19,594 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

वहीं, आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2042073 हो गई व मृतकों की संख्या 14097 पर पहुंच गई। विभाग के अनुसार अब तक कुल 20,14,180 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,796 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 19,675 new cases were reported in Kerala and 1365 in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे