कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 1,525, मणिपुर में 869 और हिमाचल प्रदेश में 865 नए मामले

By भाषा | Published: May 31, 2021 09:29 PM2021-05-31T21:29:29+5:302021-05-31T21:29:29+5:30

Kovid-19: 1,525 new cases in Jammu and Kashmir, 869 in Manipur and 865 in Himachal Pradesh | कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 1,525, मणिपुर में 869 और हिमाचल प्रदेश में 865 नए मामले

कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 1,525, मणिपुर में 869 और हिमाचल प्रदेश में 865 नए मामले

श्रीनगर/इम्फाल/ शिमला, 31 मई कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 1,525, मणिपुर में 869 और हिमाचल प्रदेश में 865 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 1,525 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,90,465 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 37 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,907 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से कश्मीर संभाग से 1,000 जबकि जम्मू संभाग से 525 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां अब 35,095 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 2,51,463 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 869 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,751 हो गई। वहीं 14 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 807 हो गई।

मणिपुर में फिलहाल 8,791 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 41,153 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 81.08 फीसदी है। राज्य में अब तक 3,82,534 लोगों ने कोविड-19 की खुराक ली है।

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,127 हो गई। वहीं 865 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,90,330 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां 13,621 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,525 new cases in Jammu and Kashmir, 869 in Manipur and 865 in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे