कोविड-19: महामारी को देखते हुए 119 कैदी नैनी जेल से रिहा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 23:11 IST2021-05-20T23:11:12+5:302021-05-20T23:11:12+5:30

Kovid-19: 119 prisoners released from Naini jail in view of epidemic | कोविड-19: महामारी को देखते हुए 119 कैदी नैनी जेल से रिहा

कोविड-19: महामारी को देखते हुए 119 कैदी नैनी जेल से रिहा

प्रयागराज, 20 मई कोरोना वायरस महामारी के बीच जेलों में संक्रमण से कैदियों को बचाने के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश पर पिछले दो-तीन दिनों में कुल 119 कैदी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की नैनी केंद्रीय जेल से रिहा किए गए।

नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि उच्च अधिकार प्राप्त समिति की संस्तुति पर विचाराधीन बंदी न्यायालय के आदेश से एवं सिद्धदोष बंदी शासन के आदेश से रिहा किए जा रहे हैं, पिछले दो-तीन दिनों में कुल 119 कैदी नैनी केंद्रीय जेल से रिहा किए गए।

उन्होंने बताया, “कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया अभी सप्ताह भर चलेगी। विचाराधीन बंदियों को 25 से 45 दिनों के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है। वहीं सिद्धदोष बंदियों को पेरोल पर 90 दिनों के लिए रिहा किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 119 prisoners released from Naini jail in view of epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे