कोलकाता: चमड़े के कारखाने और गोदाम में भीषण आग, 12 घंटे से ज्यादा का समय गुजरा, काबू पाने की कोशिश जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2022 07:08 IST2022-03-13T07:04:18+5:302022-03-13T07:08:44+5:30
Kolkata Fire Accident: कोलकाता के तंगरा इलाके में एक फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लगी है। ये घटना शनिवार को हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी स्थिति की जानकारी ली है।

कोलकाता: चमड़े के कारखाने और गोदाम में भीषण आग (फोटो- एएनआई)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शाम चमड़े के एक कारखाने और गोदाम में भीषण आग लग गई। इसे बुझाने का काम रविवार सुबह तक जारी है। आगे की घटना के 12 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। हालांकि कुछ हिस्सों में आग को बुझा लिया गया है पर अब भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया है। आग पास की एक इमारत में भी फैल गयी। इमारत को खाली करा लिया गया है।
The fire continues to rage after 12 hours. Firefighters have extinguished the fire in some parts of the factory. pic.twitter.com/ca9b8H94d5
— ANI (@ANI) March 13, 2022
एक अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने के काम में जुटे दो दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के आस-पास के मकानों को भी खाली करा लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत में शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है, या नहीं।
आग लगने की वजह अभी साफ नहीं
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, 'आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हमारे दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इमारत के अंदर रसायन, रेक्सिन और कपड़े रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गयी।'
आग इतनी भीषण थी कि कारखाने की चहारदीवारी ढह गई। राज्य सरकार के दमकल एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया।
सुजीत बोस ने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, 'हमारे अधिकारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। दमकल गाड़ियों के लिए संकरी गलियों में प्रवेश करना काफी कठिन है। हालांकि, वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोस को फोन कर स्थिति की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने शुरू में आरोप लगाया था कि दमकल कर्मियों को इलाके में पहुंचने में देर हो रही थी, बाद में लोगों ने बचाव अभियान में दमकलकर्मियों की मदद की।
(भाषा इनपुट)