Kolkata Rape-Murder Case: केस में आया नया मोड़, अब TMC सांसद सुखेंन्द्र शेखर तलब, किया बड़ा दावा..

By आकाश चौरसिया | Updated: August 18, 2024 14:54 IST2024-08-18T14:42:10+5:302024-08-18T14:54:41+5:30

Kolkata Rape-Murder Case: बड़े दावे को लेकर TMC सांसद सुखेंन्द्र शेखर को पुलिस ने समन भेजा है। उन्होंने केस में कर रही कोलकाता पुलिस की जांच पर उन्होंने ये बात कह दी थी।

Kolkata Rape-Murder Case Sukhendu Sekhar Roy summoned by Police | Kolkata Rape-Murder Case: केस में आया नया मोड़, अब TMC सांसद सुखेंन्द्र शेखर तलब, किया बड़ा दावा..

फोटो क्रेडिट- एक्स

HighlightsKolkata Rape-Murder Case: मामले में अब टीएमसी सांसद तलबKolkata Rape-Murder Case: पुलिस ने कहा कि वो गलत जानकारी फैला रहे हैंKolkata Rape-Murder Case: दूसरी तरफ सांसद ने पोस्ट के जरिए पुलिस जांच पर प्रश्न उठाया

Kolkata Rape-Murder Case:कोलकाता रेप-मर्डर केस में जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे पर्दा खुलता जा रहा है, ऐसे में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) से सांसद सुखेन्द्र शेखर रॉय को तलब किया। पुलिस ने बताया कि सांसद रेजिंडेंट डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं, जिसका आरोप लगाया गया। गौरतलब है कि सांसद ने जो दावा किया है, उसके तहत वो कोलकाता पुलिस की जांच पर प्रश्रन उठाते हुए नजर आ रहे हैं।  

सुखेन्द्र शेखर रॉय ने दावा किया था कि 9 अगस्त को पीड़िता का शव मिलने के तीन दिन बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज यानी उसी घटना स्थल पर पुलिस के एक डॉग स्क्वाड भेजा गया था।

यह समन कोलकाता पुलिस द्वारा अभिनेता से नेता बने और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों - कुणाल सरकार और सुबर्नो गोस्वामी को घटना के बारे में गलत सूचना देने पर नोटिस जारी करने के ठीक बाद उन्हें ये समन सौंपा है।

75 वर्षीय सांसद ने बमुश्किल 12 घंटे पहले जांच के संचालन पर गंभीर सवाल उठाए थे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के दोनों पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग करते हुए मामले से निपटने पर अपना असंतोष व्यक्त किया था।

सांसद शेखर रॉय ने पोस्ट कर कहा, "CBI को निष्पक्षता से कार्रवाई करनी चाहिए। आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों रची, यह जानने के लिए पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर से हिरासत में पूछताछ जरूरी है। हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, रॉय को इतना शक्तिशाली होने के लिए किसने संरक्षण दिया, 3 दिनों के बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया। 100 ऐसे प्रश्न। उन्हें बोलने दीजिए''।

Web Title: Kolkata Rape-Murder Case Sukhendu Sekhar Roy summoned by Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे