लाइव न्यूज़ :

Kolkata Rape-Murder Case: संदीप घोष ने क्राइम सीन के पास दिया था रेनोवेशन का ऑर्डर? लेटर वायरल, बीजेपी हुई हमलावर

By अंजली चौहान | Updated: September 5, 2024 19:47 IST

Kolkata Rape-Murder Case: नवीकरण कार्य सामने आने के बाद, भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष ने आरोप लगाया कि अपराध स्थल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा था।

Open in App

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला रोज एक नया मोड़ ले रहा है। जहां केस से संबंधित दोषियों को जल्द सजा देने की मांग हो रही है वहीं, अभी तक सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उधर ममता बनर्जी की सरकार पर बीजेपी हमलावर है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर एक नया दावा किया जा रहा है। जिसके संबंध में सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है।

दरअसल, पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोषश द्वारा सेमिनार हॉल के पास रेनोवेशन का ऑर्डर दिया गया था, जहां महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या हुई थी। 

बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को आरोप लगाया और वायरल लेटर को सोशळ मीडिया पर पोस्ट किया। इस लेटर के वायरल होते ही केस में नया मोड़ आ गया है और तो और मामले को लेकर बवाल तेज हो गया है।  भाजपा नेता ने संदीप घोष द्वारा हस्ताक्षरित एक कथित पत्र भी साझा किया, जिसमें रेनोवेशन कार्य को अधिकृत किया गया था।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व निदेशक संदीप घोष द्वारा हस्ताक्षरित आदेश 10 अगस्त को जारी किया गया था, जो पीड़िता की मौत के ठीक एक दिन बाद था। अपराध स्थल के साथ छेड़छाड़ के बारे में सहकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के आरोपों के बावजूद, पुलिस आयुक्त ने इससे इनकार किया।" 

हालांकि, वायरल लेटर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही लोकमत हिंदी इसकी सत्यता की कोई पुष्टि करता है।

कोलकाता के पीडब्ल्यूडी के कई विभागों के कार्यकारी इंजीनियरों को संदीप घोष द्वारा लिखे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अस्पताल के अधिकारी संलग्न शौचालयों की मरम्मत करना चाहते थे।

बीजेपी द्वारा पोस्ट किए पत्र में लिखा है, "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आरजीकेएमसीएंडएच, कोलकाता के विभिन्न विभागों में ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों के कमरे और अलग-अलग संलग्न शौचालयों में कमियां हैं। आपसे अनुरोध है कि आरजीकेएमसीएंडएच के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग के अनुसार तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें। इस मुद्दे पर पहले ही चर्चा हो चुकी है और आज पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के साथ बैठक में इसका समाधान हो चुका है।"

रेनोवेशन के खुलासे के बाद बंगाल में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आरोप लगाया कि अपराध स्थल पर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है।

मालूम हो कि हत्या के बाद संदीप घोष की भूमिका जांच के दायरे में तब आई जब पीड़ित परिवार ने खुलासा किया कि अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि महिला ने आत्महत्या की है। पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी का शव देखने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने हत्या से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने में देरी के बारे में बंगाल सरकार से भी सवाल किया था।

संदीप घोष को इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने लाशें बेचने सहित कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था।

डॉक्टर की 36 घंटे की शिफ्ट के दौरान सेमिनार हॉल में सोते समय बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस अपराध के लिए संजय रॉय नामक एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया है।

टॅग्स :कोलकातारेपडॉक्टरWest Bengal BJPसीबीआईCBI
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"