Kolkata doctor rape-murder case: डॉक्टर 36 घंटे काम करते हैं, राष्ट्रीय प्रोटोकॉल बनाने की जरूरत, सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को फटकारा, हजारों की भीड़ मेडिकल कॉलेज में कैसे घुसी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 20, 2024 12:01 IST2024-08-20T11:51:53+5:302024-08-20T12:01:08+5:30

Kolkata doctor rape-murder case: उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह मीडिया में मृतका का नाम प्रकाशित होने से बहुत चिंतित है।

Kolkata doctor rape-murder case live updates Doctors work 36 hours need make national protocol Supreme Court summons status report from CBI see video | Kolkata doctor rape-murder case: डॉक्टर 36 घंटे काम करते हैं, राष्ट्रीय प्रोटोकॉल बनाने की जरूरत, सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को फटकारा, हजारों की भीड़ मेडिकल कॉलेज में कैसे घुसी

file photo

HighlightsKolkata doctor rape-murder case: सुरक्षित नहीं हैं तो हम उन्हें समानता से वंचित कर रहे हैं।Kolkata doctor rape-murder case: अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआई कार्यालय पहुंचे।Kolkata doctor rape-murder case: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की। 

Kolkata doctor rape-murder case: उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म-हत्या मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई शुरू की। इस दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उसने स्वत: संज्ञान लिया है। यह मामला देशभर में चिकित्सकों की सुरक्षा से जुड़े व्यवस्थागत मुद्दे को उठाता है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह मीडिया में मृतका का नाम प्रकाशित होने से बहुत चिंतित है। न्यायालय ने कहा कि अगर महिलाएं काम पर नहीं जा पा रही हैं और काम करने की स्थितियां सुरक्षित नहीं हैं तो हम उन्हें समानता से वंचित कर रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि ज्यादातर युवा चिकित्सक 36 घंटे काम करते हैं, हमें काम करने की सुरक्षित स्थितियां सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल बनाने की जरूरत है। ऐसा लगता है कि अपराध का पता सुबह-सुबह ही चल गया था लेकिन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की। 

उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता पुलिस को फटकार लगाते हुए पूछा कि हजारों लोगों की भीड़ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कैसे घुसी। इस बीच महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामले की चल रही जांच के सिलसिले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

Web Title: Kolkata doctor rape-murder case live updates Doctors work 36 hours need make national protocol Supreme Court summons status report from CBI see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे