UPSC Result: Google में काम चुके और खेलप्रेमी हैं UPSC 2017 टॉपर अनुदीप
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 27, 2018 21:19 IST2018-04-27T21:13:38+5:302018-04-27T21:19:32+5:30
हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी पहले ही भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।

UPSC Result: Google में काम चुके और खेलप्रेमी हैं UPSC 2017 टॉपर अनुदीप
नई दिल्ली, 27 अप्रैलः लोक सेवा आयोग ने यूपीएसएसी सिविल सेवा 2017 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। टॉपर लिस्ट में इस बार हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी पहली रैंक पर हैं। दूसरी रैंक अनु कुमारी और तीसरे रैंक सचिन गुप्ता ने हासिल की। मेरिट लिस्ट में इस बार कुल 990 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें 476 प्रत्याशी सामान्य श्रेणी, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 प्रतियोगी छात्र एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं।
कौन हैं टॉपर दुरिशेट्टी अनुदीप
हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी पहले ही भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। साल 2013 की यूपीएससी परीक्षाओं में उन्होंने 790वीं रैंक हासिल की थी और देश की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेशी सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के बाद चौथी सबसे बड़ी भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) को ज्वाइन किया था।
इसे भी पढ़ेंः यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2017 अंतिम परिणाम घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट
उल्लेखनीय है कि अनुदीप ने बिट्स पिलानी कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वे कुछ दिनों तक गूगल से जुड़े रहे। लेकिन बाद में भारतीय राजस्व सेवा में चयनित होने के बाद उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़ दी थी।
अनुदीप का खेलों से काफी लगाव है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के कवर फोटो पर टेनिस स्टार रोजर फेडरर की तस्वीर लगा रखी है। इसके अलावा उनकी सोशल प्रोफाइल से जाहिर होता है कि उनका टेनिस और फुटबॉल से गहरा लगाव है। फुटबाल में उनके पसंदीदा खिलाड़ी लियोनल मेस्सी हैं।
अनुदीप दोस्तों में काफी लोकप्रिय हैं। उनके चयनित होने पर सोशल मीडिया में उनके दोस्त तेजी से उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही वे अपनी उनके साथ वाली तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। इनमें जाहिर हो रहा है कि वे दास्तों से कितने जुड़े रहे हैं।
कौन हैं UPSC 2017 की रैंक 2 पाने वाली अनु कुमारी
यूपीएससी 2017 में दूसरी रैंक हासिल करने वाली अनु कुमारी दिल्ली विश्वाद्यलय (डीयू) से ग्रेजुएट हैं। इसके बाद उन्होंने आईएमटी नागपुर से एमबीए की डिग्री हासिल की। अब उन्होंने टॉप किया। इस बार टॉप 25 में 8 महिला उम्मीदवारों ने जगह बनाई है।
UPSC 2017 टॉपर लिस्ट ये रही
Civil Services Exam 2017 Final Results out, #DurishettyAnudeep is All India Rank 1. #UPSC#UPSCResultspic.twitter.com/ef1kSnP4Ka
— @Mannu (@Mannu_Meher) April 27, 2018