लाइव न्यूज़ :

Kishore Kunal Last Rites: हनुमान मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल हुए पंचतत्व में विलीन?, पुत्र शायन कुणाल ने दी मुखाग्नि 

By एस पी सिन्हा | Updated: December 30, 2024 15:35 IST

Kishore Kunal Last Rites: शव यात्रा के दौरान भी उनके व्यक्तित्व और सामाजिक योगदानों को लोग याद करते रहे। 

Open in App
ठळक मुद्देमहावीर मंदिर में आचार्य कुणाल किशोर का पार्थिव शरीर करीब 1 घंटे तक रखा गया।लोगों ने नम आखों से आचार्य किशोर कुणाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में उनकी पत्नी, बेटे, बहू और समधी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Kishore Kunal Last Rites: आचार्य किशोर कुणाल सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। हाजीपुर को कोनहारा घाट पर उनके पुत्र शायन कुणाल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों के आंखों में आंसू छलक पडे। समधी अशोक चौधरी फफक कर रो पडे। इसके पहले ठीक सुबह नौ बजे कुर्जी स्थित उनके आवास से शव यात्रा शुरू हुई। शव यात्रा के दौरान उनसे जुड़े लोगों में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आचार्य के पार्थिव शरीर को कुर्जी से महावीर मंदिर ले जाया गया। महावीर मंदिर में आचार्य कुणाल किशोर का पार्थिव शरीर करीब 1 घंटे तक रखा गया।

इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने नम आखों से आचार्य किशोर कुणाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम यात्रा में उनकी पत्नी, बेटे, बहू और समधी सहित तमाम लोग मौजूद थे। किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी से शुरू होकर राजीव नगर, अटल पथ, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, गांधी मैदान, मरीन ड्राइव, गायघाट, गांधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट हाजीपुर पहुंची। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा के दौरान भी उनके व्यक्तित्व और सामाजिक योगदानों को लोग याद करते रहे।

शव यात्रा में महावीर मंदिर न्यास से संचालित होने वाले अस्पतालों के कई चिकित्सा और कर्मी के अलावा पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र भी शामिल हुए। 74 साल की उम्र में आचार्य किशोर कुणाल ने अंतिम सांस ली। किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर देर रात तक हस्तियां का तांता लगा रहा। सोमवार की अल सुबह से ही उनके आवास पर लोग पहुंचने लगे थे।

हर किसी की जुबान पर उनकी सादगी और उनकी उपलब्धियों के चर्चे थे। परिवार के सदस्यों के अलावा कई लोग रात भर उनके आवास पर ही रुके थे। कुर्जी स्थित उनके आवास सायण निलयम में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए शहर के कई गणमान्य लोगों के अलावा राजनीति, शिक्षा जगत व समाजसेवा से जुड़े लोगों का तांता लगा रहा। मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह भी देर रात किशोर कुणाल के आवास पर पहुंचे थे। किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी देर रात पहुंचे थे, जहां उन्होंने किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी।

टॅग्स :पटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट