लाइव न्यूज़ :

सत्येंद्र जैन के वीडियो पर बोलीं किरण बेदी- वह जेल नहीं एक तरह से हाउस अरेस्ट है, जेल प्रबंधक क्या कार्रवाई करेंगे जब...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2022 15:45 IST

सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा कि आपको ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरों से अलग हैं तो वह जेल नहीं वह एक तरह से हाउस अरेस्ट है। उन्होंने कहा कि जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो वे (जेल प्रबंधक) क्या कार्रवाई करेंगे?

Open in App
ठळक मुद्दे पिछले कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन के जेल से कई वीडियो सामने आ चुके हैं।सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया है जिसमें वह फलाहार और बाहर का भोजन करते नजर आ रहे हैं।सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर धार्मिक आस्था के अनुसार भोजने करने की मांग की थी।

नई दिल्लीः दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से आए तमाम वीडियोज को लेकर पूर्व आईपीएश किरण बेदी ने कहा कि जब आपको ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरों से अलग हैं तो वह जेल नहीं वह एक तरह से हाउस अरेस्ट है। उन्होंने कहा कि जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो वे (जेल प्रबंधक) क्या कार्रवाई करेंगे?

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन के जेल से कई वीडियो सामने आए जिसमें वह मालिश कराते नजर आए। वहीं इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बाहर का भोजन करते नजर आ रहे हैं। इसमें अलग-अलग फल आदि भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जेल सूत्रों ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन को जेल में आवश्यकता के अनुसार खाना मिल रहा है।

सत्येंद्र जैन ने याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें जेल के अंदर  उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसपर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की एक विशेष अदालत ने तिहाड़ जेल और ईडी से अधिकारियों को जवाब तलब किया है। कोर्ट ने बुधवार तक जवाब मांगा है कि उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने और तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए।

किरण बेदी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर नियमों में अनुमति है तो उपराज्यपाल उनके (सत्येंद्र जैन) निलंबन की सिफारिश राष्ट्रपति से कर सकते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि जेल में रहते हुए जेल मंत्री नियमों का उल्लंघन करें? पूर्व आईपीएस ने आगे कहा कि यह भी पता करना चाहिए कि इनको वेतन मिल रही है? क्योंकि निलंबन में वेतन नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा कि अगर जेल की नियमावली से हटकर कुछ करना होता है तो आपको कोर्ट से अनुमति लेनी होती है। अगर इनके पास (सत्येंद्र जैन) मंत्री पद है और साथ में वेतन भी ले रहे हैं तो वह किस बात का वेतन ले रहे हैं? वह अंदर से कौन सा काम कर रहे हैं? किसकी अनुमति से कर रहे हैं?

जेल सूत्रों ने ये भी दावा किया कि सत्येंद्र जैन का जेल में रहते हुए वजन करीब 8 किलो बढ़ गया है। ये दावा जैन के वकील के इस दावे के एकदम उलट है जिसमें कहा गया था कि जैन का वजन जेल में 28 किलो कम हो गया है। जैन की अर्जी में जेल अधिकारियों को तुरंत मंत्री की चिकित्सा जांच करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। जैन के वकील मोहम्मद इरशाद ने कहा कि जैन को जेल के अंदर बुनियादी भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।

टॅग्स :किरण बेदीसत्येंद्र जैनतिहाड़ जेलSatyendar Jain
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Blast: हमारा पड़ोसी हार चुका है और पिट चुका, पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी...

भारततिहाड़ जेल से नहीं हटेगी अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्र, दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

भारतभगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की तैयारी, ब्रिटिश अधिकारियों ने तिहाड़ जेल का किया निरीक्षण

भारतAAP नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत! दिल्ली की अदालत ने उनके खिलाफ करप्शन केस को क्लोज किया

क्राइम अलर्टअभिनेत्री निक्की तंबोली, सोफिया सिंह को तिहाड़ जेल ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई