अभिनेत्री निक्की तंबोली, सोफिया सिंह को तिहाड़ जेल ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2025 22:50 IST2022-09-27T11:18:52+5:302025-05-19T22:50:26+5:30

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस टीम अब तक बॉलीवुड अभिनेताओं जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के साथ पूर्व टीवी एंकर पिंकी ईरानी और स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी से पूछताछ कर चुकी है।

sukesh chandrashekhar delhi police took actress nikki tamboli sophia singh to tihar Jail | अभिनेत्री निक्की तंबोली, सोफिया सिंह को तिहाड़ जेल ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

अभिनेत्री निक्की तंबोली, सोफिया सिंह को तिहाड़ जेल ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

Highlightsसुकेश पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत विभिन्न लोगों को ठगने का आरोप है।अभिनेत्री निक्की तंबोली और सोफिया सिंह ने सुकेश से तिहाड़ जेल में दो बार मुलाकात की थीं।दोनों अभिनेत्रियों को जेल ले जाकर ‘नाट्य रूपांतरण’ के जरिए पुलिस टीम ने इस बारे में जानने का प्रयास किया।

नयी दिल्लीः दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में नया खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री निक्की तंबोली और सोफिया सिंह ने सुकेश से तिहाड़ जेल में दो बार मुलाकात की थीं। पुलिस दोनों अभिनेत्रियों को ठग सुकेश चंद्रशेखर से हुई उनकी कथित मुलाकात के पहलुओं के बारे में जानने के लिए तिहाड़ जेल ले गई।

'सुकेश जब से जेल में बंद है, तब से जेल अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है'

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम अभिनेत्री निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को ठग से उनकी कथित मुलाकात के विवरण जानने के लिए तिहाड़ केंद्रीय कारागार की जेल संख्या एक में ले गई। इस दौरान ‘नाट्य रूपांतरण’ के जरिए पुलिस टीम ने इस बारे में जानने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि सुकेश जब से जेल में बंद है, तब से जेल अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है, जिन्हें वह जेलकर्मियों के सहयोग से अंजाम दे रहा है।

सुकेश पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत विभिन्न लोगों को ठगने का आरोप है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस टीम अब तक बॉलीवुड अभिनेताओं जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के साथ पूर्व टीवी एंकर पिंकी ईरानी और स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी से पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि तंबोली कई रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं, जबकि सोफिया सिंह हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने कहा, ‘‘हम इस मामले में गहन जांच कर रहे हैं। यही वजह है कि हमने सुकेश से अभिनेत्रियों की मुलाकात के दृश्य का नाटकीय रूपांतरण किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें यह समझने में मदद मिली है कि यह धोखाधड़ी कैसे की गई। इससे हमें अभियोजन में सहायता मिलेगी।’’ 

Web Title: sukesh chandrashekhar delhi police took actress nikki tamboli sophia singh to tihar Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे