कश्मीर में हुई हत्याएं अल्पसंख्यकों को भयभीत कर घाटी से निकालने की ‘कुत्सित योजना’ : बेग

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:32 IST2021-10-09T19:32:46+5:302021-10-09T19:32:46+5:30

Killings in Kashmir 'maligned plan' to scare minorities out of the Valley: Baig | कश्मीर में हुई हत्याएं अल्पसंख्यकों को भयभीत कर घाटी से निकालने की ‘कुत्सित योजना’ : बेग

कश्मीर में हुई हत्याएं अल्पसंख्यकों को भयभीत कर घाटी से निकालने की ‘कुत्सित योजना’ : बेग

श्रीनगर, नौ अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को कहा कि हाल में कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्याएं उन्हें भयभीत कर घाटी से निकाले की ‘कुत्सित योजना’ प्रतीत होती है।

उन्होंने कहा कि जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करने की जिम्मेदारी कश्मीरी मुसलमानों के कंधों पर है।

उल्लेखनीय है कि गत पांच दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों ने सात नगारिकों की हत्या की है जिनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय के थे।

बेग ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह कश्मीर के इतिहास में सबसे घृणित अपराध देखने को मिले। पीड़ित कश्मीरी हिंदू और सिख थे और निश्चित तौर पर कश्मीरी मुस्लिमों पर संदेह जाहिर किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कश्मीरी हिंदुओं को भयभीत कर घाटी से निकालने की कुत्सित योजना प्रतीत हो रही है जिनमें नैतिकता और देशभक्ति के बल पर अपनी मातृभूमि पर रहने की हिम्मत है।’’

उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं की लक्षित हत्या के बाद अब सिख समुदाय को भी निशाना बनाया जा रहा है जिन्हें बहादुरी और हिम्मत के लिए जाना जाता है।

बेग ने कहा, ‘‘ इससे जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करने की जिम्मेदारी निश्चित तौर पर कश्मीरी मुसलमानों पर है। मैं उम्मीद करता हूं कि कश्मीरी मुस्लिम इस नव नाजीवाद का विरोध करेंगे जो कश्मीर में सिर उठा सकता है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि हालिया घटनाओं से हिंसा के एक नए चक्र की शुरुआत नहीं होगी।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को श्रीनगर में आंतकवादियों ने स्कूल की प्राधानाध्यापिका सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद की करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी। कौर श्रीनगर की रहने वाली सिख थीं, जबकि चंद जम्मू निवासी हिंदू थे।

कौर और चंद के अलावा प्रमुख कश्मीरी पंडित और श्रीनगर में सबसे चर्चित दवा की दुकान के मालिक और बिहार के रहने वाले और यहां रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की भी आतंकवादियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Killings in Kashmir 'maligned plan' to scare minorities out of the Valley: Baig

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे