खट्टर ने विशाल जूड के मामले को लेकर लेखी को लिखा पत्र

By भाषा | Published: July 10, 2021 10:10 PM2021-07-10T22:10:30+5:302021-07-10T22:10:30+5:30

Khattar writes to Lekhi regarding Vishal Jude's case | खट्टर ने विशाल जूड के मामले को लेकर लेखी को लिखा पत्र

खट्टर ने विशाल जूड के मामले को लेकर लेखी को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 10 जुलाई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पत्र लिखकर ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद 24 वर्षीय विशाल जूड से संबंधित मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘‘हरियाणा के बेटे’’ के लिए न्याय सुनिश्चित करने को लेकर लेखी के हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए खट्टर ने कहा कि उन्हें जूड के परिवार सहित विभिन्न पक्षों से आवेदन मिला है। खट्टर ने कहा कि उन्होंने विदेश राज्य मंत्री को बताया है कि ‘‘जूड का एक ऐसे समूह के साथ झगड़ा हो गया जो भारत विरोधी नारे लगा रहा था और भारत के राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान कर रहा था और इन समूहों ने बाद में उसे झूठे आरोपों में फंसा दिया।’’

पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीय समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल तरीके से बैठक की, जो जूड का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें जल्द जेल से रिहा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, खट्टर ने पत्र में कहा कि जूड के समर्थन में हरियाणा और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और उनकी जल्द रिहाई की मांग की गयी है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, हरियाणा के करनाल के रहने वाले जूड इस साल सिडनी में कथित खालिस्तान समर्थक सिखों पर हमलों में भूमिका के लिए ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद हैं। खट्टर ने पूर्व में कहा था कि वह ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग से भी हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar writes to Lekhi regarding Vishal Jude's case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे