खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की अमित शाह से मुलाकात
By भाषा | Updated: January 12, 2021 22:23 IST2021-01-12T22:23:47+5:302021-01-12T22:23:47+5:30

खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की अमित शाह से मुलाकात
नयी दिल्ली, 12 जनवरी तीन कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
इन नेताओं की मुलाकात ऐसे दिन हुई जब उच्चतम न्यायालय ने तीनों कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए एक समिति का भी गठन किया है।
शाह के साथ बैठक के बाद खट्टर ने कहा कि हरियाणा किसान आंदोलन का केंद्र है इसलिये हमनें राज्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति पर गृहमंत्री के साथ चर्चा की।
वहीं उपमुख्यमंत्री चौटाला ने बैठक के बाद पीटीआई-भाषा से कहा कि हरियाणा में सरकार को कोई खतरा नहीं है और हमारी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय द्वारा समिति गठित किये जाने के बाद यह मामला जल्द सुलझ जाएगा।
खट्टर और चौटाला के साथ भाजपा और जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य भी यहां नॉर्थ ब्लॉक में हुई मुलाकात के दौरान मौजूद थे।
समझा जाता है कि दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के विधायक प्रदर्शनकारी किसानों के दबाव में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।