खरगोन कलेक्टर ने फिल्मी अंदाज में नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया, 4 विभागों की संयुक्त कार्रवाई में 9 लोग गिरफ्तार

By मुकेश मिश्रा | Published: March 7, 2023 08:50 PM2023-03-07T20:50:42+5:302023-03-07T20:52:59+5:30

मप्र के खरगोन जिले की अतिदुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के परीक्षा केन्द्र पर हैरतअंगेज कारनामे का पर्दाफाश हुआ है। कक्षा 10वीं पास कराने वाले एक रैकेट का जिला प्रशासन द्वारा पर्दाफाश किया गया है। इस पूरी कार्रवाही को लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि अत्यंत गोपनीय सूचना के आधार पर पूरी रूपरेखा तैयार की गई।

Khargone collector busted exam rigging gang racket 9 people arrested in joint action by 4 departments MP | खरगोन कलेक्टर ने फिल्मी अंदाज में नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया, 4 विभागों की संयुक्त कार्रवाई में 9 लोग गिरफ्तार

4 विभागों की संयुक्त कार्रवाई में 9 लोग गिरफ्तार

Highlightsसामूहिक नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाशखरगोन कलेक्टर ने संज्ञान लेकर फिल्मी अंदाज में करवाई कार्रवाईपरीक्षा केंद्र के पास वाले मकान से ही होता था खेल

इंदौर: मप्र के खरगोन जिले की अतिदुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के परीक्षा केन्द्र पर हैरतअंगेज कारनामे का पर्दाफाश हुआ है। यहां पर परीक्षा केन्द्र से कुछ ही दूरी पर सूने पड़े मकान में 8 अध्यापक, अतिथि शिक्षक और सहायक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर साल्व करते रंगे हाथों पकड़ाए। दरअसल इस तरह के रैकेट की भनक कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा को 6 मार्च को एक मुखबिर के जरिए लगी।

कलेक्टर श्री वर्मा ने नाटकीय ढंग से नकल कराने वाले रैकेट को पकड़ने की रूपरेखा बनाई। जिसके मुताबिक जिला मुख्यालय से एसडीएम और शिक्षा अधिकारी व बीईओ रात में ही प्राइवेट वाहनों से गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने रात गुजारी और अपना काम सुबह से प्रारम्भ किया। कक्षा 10वीं पास कराने वाले एक रैकेट का जिला प्रशासन द्वारा पर्दाफाश किया गया है। इस पूरी कार्रवाही को लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि अत्यंत गोपनीय सूचना के आधार पर पूरी रूपरेखा तैयार की गई। इस दल को शासकीय वाहनों के बजाय अन्य प्राइवेट वाहनों से रात में ही भेजा गया। जिनकी टीम बनाई गई उन्हें देहाती पहनावे में भेजा गया। रात भर इंतजार के बाद सूचना के आधार पर टीम ने अपना काम शुरू किया।

परीक्षा केंद्र के पास वाले मकान से ही होता था खेल

एसडीएम  ओएन सिंह ने बताया कि प्लानिंग के अनुसार सोमवार रात में ही शिक्षा, जनजाति, राजस्व और पुलिस विभाग का अमला पहुँच गया था। मंगलवार को कक्षा 10 वीं का सामाजिक विज्ञान के पेपर शुरू होने के बाद केंद्र पर हलचल शुरू हुई। मौका देखकर दल ने अपना काम शुरू किया। परीक्षा केंद्र के पास के ही मकान में करीब 9 लोग उत्तर बनाते हुए पकड़े गए। इसमें 8 शिक्षक भी शामिल थे। जांच के दौान सभी के मोबाइल पर सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र का लिया गया फोटो पाया गया। साथ ही उनके पास से 10 सामाजिक विज्ञान की गाईडे, जिसके पन्ने फटे हुए पाए गए। इसके अलावा मकान के अंद ही ओबजेक्टिव के प्रश्न कार्बन पेपर की सहायता से लिखते पाएं गए।

स्विफ्ट डिजायर से आकर साल्व कराते थे

एसडीएम सिंह ने बताया कि स्कूल में संदेहास्पद व्यक्ति की स्विफ्ट डिजायर देखी गई। केन्द्राध्यक्ष से पूछे जाने पर व्यक्ति कहीं और पदस्थ है। सिरवेल थाने में परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3 डी, के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। मकान में नांदिया हाईस्कूल के अध्यापक सचिन गाड़गे और बहादुरसिंह गरासे, खेरकुंडी के अतिथि शिक्षक वसीन खान, कोटबेड़ा स्कूल के अतिथि शिक्षक सुरेश सोलंकी व अनिल बड़ोले, प्राथमिक स्कूल कोटबेड़ा के सुनिल मोरे, सिरवेल स्कूल के ही सहायक शिक्षक दयाराम सोलंकी, और नांदिया स्कूल के सुरेश बारेला तथा महाराष्ट्र के सुनिल पंवार सुने मकान में प्रश्न हल करते पाए गए। कार्यवाही में एसडीएम, प्रभारी शिक्षा अधिकारी  हेमेन्द्र वडनेरकर, थाना प्रभारी और बीईओ एके गुप्ता ने भूमिका निभाई।

Web Title: Khargone collector busted exam rigging gang racket 9 people arrested in joint action by 4 departments MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे