खान ने कहा, अस्पतालों को लाइसेंस देने से पहले शर्त रखें कि शव ले जाने की सुविधा दी जाएगी

By भाषा | Published: July 26, 2019 03:34 PM2019-07-26T15:34:43+5:302019-07-26T15:42:11+5:30

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सपा के जावेद अली खान ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब अस्पतालों की ओर से मृत देह को ले जाने की सुविधा नहीं दी गई और निर्धन लोगों को कभी कंधे पर, कभी साइकिल या मोटरसाइकिल पर और कभी ठेले पर शव को बांध कर ले जाना पड़ा।

Khan said, before granting licenses to the hospitals, be sure to carry the carcass | खान ने कहा, अस्पतालों को लाइसेंस देने से पहले शर्त रखें कि शव ले जाने की सुविधा दी जाएगी

उन्होंने यह भी कहा कि शव की हड्डियां तोड़ कर गठरी बना कर ले जाने की घटना भी सामने आई है।

Highlightsखान ने कहा कि अस्पतालों को कम से कम एक या दो शव वाहन रखने चाहिए ताकि मृत देह को उसके घर तक पहुंचाया जा सके। शर्त रखी जानी चाहिए कि वे एक निश्चित किलोमीटर की दूरी तक पार्थिव शरीर ले जाने की सुविधा मुहैया कराएंगे।

समाजवादी पार्टी के एक सदस्य ने अस्पतालों से मृत देह को ले जाने की सुविधा के अभाव में निर्धन लोगों की शव को कभी कंधे पर तो कभी किसी अन्य तरीके से ले जाने की मजबूरी का जिक्र करते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि अस्पतालों को लाइसेंस देने से पहले शर्त रखी जानी चाहिए कि वे एक निश्चित किलोमीटर की दूरी तक पार्थिव शरीर ले जाने की सुविधा मुहैया कराएंगे।

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सपा के जावेद अली खान ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब अस्पतालों की ओर से मृत देह को ले जाने की सुविधा नहीं दी गई और निर्धन लोगों को कभी कंधे पर, कभी साइकिल या मोटरसाइकिल पर और कभी ठेले पर शव को बांध कर ले जाना पड़ा।

उन्होंने ओडिशा के कालाहांडी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिजन के शव को सिर पर रख कर कई किलोमीटर तक पैदल चल कर अंतिम संस्कार के लिए जाने की एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि शव की हड्डियां तोड़ कर गठरी बना कर ले जाने की घटना भी सामने आई है।

खान ने कहा ‘‘यह अत्यंत हृदय विदारक है।’’ उन्होंने ओडिशा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अस्पतालों से घर तक शव ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा मुहैया कराने की खातिर ‘‘महाप्रयाण’’ योजना चलाई है। खान ने कहा कि अस्पतालों को कम से कम एक या दो शव वाहन रखने चाहिए ताकि मृत देह को उसके घर तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों को लाइसेंस देने से पहले शर्त रखी जानी चाहिए कि वे एक निश्चित किलोमीटर की दूरी तक पार्थिव शरीर ले जाने की सुविधा मुहैया कराएंगे। 

English summary :
Before licensing to the hospitals, a condition should be laid that hospitals should allow to deport the body to a certain kilometer distance.


Web Title: Khan said, before granting licenses to the hospitals, be sure to carry the carcass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे