केरल ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग करते हुए लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र

By भाषा | Published: May 13, 2021 07:37 PM2021-05-13T19:37:52+5:302021-05-13T19:37:52+5:30

Kerala writes letter to Prime Minister Narendra Modi demanding 300 metric tons of oxygen | केरल ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग करते हुए लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र

केरल ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग करते हुए लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र

तिरुवनंतपुरम, 13 मई केरल सरकार ने संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अस्पतालों का भंडार बढ़ाने के लिए आसपास के भंडारों से राज्य में तत्काल कम से कम 300 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन भेजने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 14-15 मई के दौरान चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी है और राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा एवं तूफान का अनुमान लगाया है।

मुख्यमंत्री का कहना है कि ऐसे में अनुमान है कि ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों एवं भराई केंद्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है। उनके अनुसार सड़क मार्ग से ऑक्सीजन की ढुलाई में भी बाधा आ सकती है जबकि यह जीवन रक्षक गैस बेशकीमती जिंदगियां बचाने के लिए जरूरी है।

विजयन ने इन्हीं बातों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से आसपास के भंडारों से राज्य को कम से कम 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 212.34 मीट्रिक टन रोजाना है और अस्पतालों में ऑक्सीजन का भंडार 24 घंटे से भी कम समय के लिए बचा है। उन्होंने कहा, ‘‘ वैज्ञानिक अनुमान के अनुसार केरल में चिकित्सकीय मकसद के लिए रोजाना ऑक्सीजन जरूरत अगले तीन दिनों में 423.60 मीट्रिक टन तक जा सकती है। ’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और फिलहाल 4.19 लाख मरीज उपचाररत हैं। उनका कहना है कि ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिन्हें ऑक्सीजन जैसे अहम स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘ राज्य सरकार केंद्र की मदद के बगैर ऑक्सीजन मांग का प्रबंधन नहीं कर पाएगी, ऐसे में अनुरोध है कि केरल का रोजाना ऑक्सीजन आवंटर तत्काल बढ़कार 450 मीट्रिक टन किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala writes letter to Prime Minister Narendra Modi demanding 300 metric tons of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे