केरल 10.5 लाख स्ट्रीट लाइट को बदल कर 18.5 करोड़ यूनिट बिजली की बचत करेगा: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:35 IST2021-08-09T18:35:22+5:302021-08-09T18:35:22+5:30

Kerala will save 18.5 crore units of electricity by replacing 10.5 lakh street lights: CM | केरल 10.5 लाख स्ट्रीट लाइट को बदल कर 18.5 करोड़ यूनिट बिजली की बचत करेगा: मुख्यमंत्री

केरल 10.5 लाख स्ट्रीट लाइट को बदल कर 18.5 करोड़ यूनिट बिजली की बचत करेगा: मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि ‘नीलव’ परियोजना के तहत 10.5 लाख स्ट्रीट लाइट बदलने से हर साल 18.5 करोड़ यूनिट बिजली और 80 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस योजना के तहत पुरानी स्ट्रीट लाइट के स्थान पर 298 करोड़ रुपये की लागत से ऊर्जा कुशल एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे।

मलयालम में ‘नीलव’ का मतलब चंद्रमा की रोशनी है। मुख्यमंत्री द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट में कहा गया कि केरल सरकार ने ऊर्जा संरक्षण के लिए यह योजना शुरू की। इससे हर साल 165 किलोटन कार्बन उत्सर्जन भी घटेगा।

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि पहले चरण की योजना के तहत करीब दो लाख पारंपरिक बल्ब को बदलने के बाद अब दूसरा चरण शुरू होने वाला है। पहले चरण में स्थानीय निकायों के जरिए 446 इलाकों में यह योजना लागू की गयी। उन्होंने कहा कि कुल 10.5 लाख स्ट्रीट लाइट बदली जाएंगी।

विजयन ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि इस परियोजना से हर साल 18.5 करोड़ यूनिट बिजली और बिल के तौर पर 80 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 298 करोड़ रुपये की लागत आएगी और केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) इसके लिए वित्तीय मदद देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala will save 18.5 crore units of electricity by replacing 10.5 lakh street lights: CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे