कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है, लेकिन इस दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति की जा रही है। हालांकि इसके लिए संक्रमण को रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और आवश्यक वस्तुओं का परिवहन में लगे वाहनों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है।
केरल में आवश्यक वस्तुओं को लाने में लगे वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। वायनाड जिले से मुथांगा में कर्नाटक से आए वाहनों को पहले सैनिटाइज किया गया, जिसके बाद उन्हें शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई।
बता दें कि केरल में अब तक कोरोना वायरस से 213 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 1200 के पार चला गया है। वहीं भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है। दुनियाभर में करीब 8 लाख लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं, जबकि 38 हजार से ज्यादा लोग अपने जान गंवा चुके हैं।