कोरोना वायरस के संदिग्ध दो विदेशी पर्यटक अस्पताल से भागे, पृथक वार्ड में रहने को नहीं थे तैयार

By भाषा | Updated: March 14, 2020 06:05 IST2020-03-14T06:05:03+5:302020-03-14T06:05:03+5:30

पुलिस ने बताया कि 20-22 साल के दोनों ब्रिटिश पर्यटकों ने जांच के लिए नमूने देने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पर्यटक बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल गये थे।

Kerala: Two foreign tourists suspected of coronavirus fled from hospital | कोरोना वायरस के संदिग्ध दो विदेशी पर्यटक अस्पताल से भागे, पृथक वार्ड में रहने को नहीं थे तैयार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल के अलाप्पुझा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस पृथक वार्ड में भर्ती दो विदेशी पर्यटक पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों को कथित रूप से धोखा देकर वहां से फरार हो गए हैं।पुलिस ने बताया कि 20-22 साल के दोनों ब्रिटिश पर्यटकों ने जांच के लिए नमूने देने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पर्यटक बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल गये थे।

केरल के अलाप्पुझा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस पृथक वार्ड में भर्ती दो विदेशी पर्यटक पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों को कथित रूप से धोखा देकर वहां से फरार हो गए हैं। दोनों को बुखार और खांसी की शिकायत थी।

पुलिस ने बताया कि 20-22 साल के दोनों ब्रिटिश पर्यटकों ने जांच के लिए नमूने देने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पर्यटक बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल गये थे।

डॉक्टरों ने उन्हें पृथक वार्ड में भेजा लेकिन दोनों वहां रहने को तैयार नहीं थे और वहां से भाग गए।

अलाप्पुझा के पुलिस अधीक्षक जेम्स जोसेफ ने पीटीआई..भाषा को बताया कि दोनों ने अस्पताल को अपने पासपोर्ट की जानकारी नहीं दी है। वे लोग लंदन से दोहा के रास्ते नौ मार्च को कोच्चि आए थे। जहां उन्होंने एक कथकली नृत्य आयोजन में हिस्सा लिया और अगले दिन अलाप्पुझा गए जहां हाउसबोट पर घूमे और फोर्ट कोच्चि रिसॉर्ट में रूके।

Web Title: Kerala: Two foreign tourists suspected of coronavirus fled from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे