Kerala Temple Fire: केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीबन 150 लोग घायल हो गए जिन्हें जल्द इलाज मुहैया कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन फौरन हरकत में आया। वहीं, हादसे पर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांदी ने अपने संवेदना प्रकट की है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह कासरगोड जिले के एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना से व्यथित हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं इस घटना में घायल हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत प्रयासों में जुटने और उनमें मदद करने का आग्रह किया। प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘कासरगोड में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना से मैं बहुत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे राहत कार्यों में जुट जाएं और पूरे मन से इन कार्यों में सहयोग करें। प्रभावित हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
जिलाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, जिस जगह आतिशबाजी की जा रही थी, वह स्थान और पटाखा भंडारण केंद्र आस-पास ही हैं। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा संबंधी सावधानियां नहीं बरती गई थीं। दोनों स्थानों के बीच कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखने की शर्त का पालन नहीं किया गया था। पटाखों के भंडारण के लिए भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी।’’
हादसे पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति आतिशबाजी करने और गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 मंदिर समिति सदस्यों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि लापरवाही के कारण आतिशबाजी भंडारण क्षेत्र में आग लग गई।