Kerala Plane Crash: विमान हादसे में को-पायलट अखिलेश कुमार की हुई मौत, 10 दिन बाद ही पत्नी की होनी है डिलीवरी

By धीरज पाल | Published: August 8, 2020 03:35 PM2020-08-08T15:35:05+5:302020-08-08T17:13:34+5:30

केरल में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी दो दर्जन से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है।

Kerala Plane Crash: Kerala plane crash left behind pregnant wife Co-Pilot Akhilesh Kumar | Kerala Plane Crash: विमान हादसे में को-पायलट अखिलेश कुमार की हुई मौत, 10 दिन बाद ही पत्नी की होनी है डिलीवरी

को-पायलट अखिलेश की फोटो

Highlightsकेरल विमान हादसे में पायलट व को पायलट दोनों लोगों की मौत हो गई है। को-पायलट अखिलेश कुमार की मौत की खबर से न केवल उनके परिवार में मातम छाया हुआ है।को-पायलट अखिलेश कुमार की पत्नी गर्भवती हैं, ऐसे में अखिलेश की मौत की खबर उनके लिए किसी भयानक आपदा जैसा है।

नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 7 अगस्त यानी शुक्रवार की रात भीषण विमान हादसे में मुख्य पायलट और सह-पायलट समते 18 लोगों की मौत हो गई। एयर इंडिया की इस विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, जिनमें दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे।

ये हादसा तब हुआ जब दुबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के समय हवाईपट्टी से फिसल गई। इस हादसे में को-पायलट अखिलेश कुमार की मौत की खबर से न केवल उनके परिवार में मातम छाया हुआ है बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

Air India Express Plane Crash LATEST Updates: Deepak Sathe was an ...

पायलट अखिलेश कुमार वही शख्स हैं जिनका 8 मई, 2020 कोझीकोड एयरपोर्ट पर नायक के तौर पर जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया गया था।

को-पायलट अखिलेश के घरवाले (एएनआई फोटो)
को-पायलट अखिलेश के घरवाले (एएनआई फोटो)

वह एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान चालक दल के हिस्सा थे जो वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में कई फंसे भारतीयों को अपने वतन वापस लाने गये थे। लेकिन तीन महीने बाद यानि 7 अगस्त को हुए विमान हादसे से अखिलेश कुमार की मौत हो गई और और अखिलेश अपने पीछे अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ गए।

Air India flight splits into two after skidding off Calicut ...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 32 साल के अखिलेश कुमार की पत्नी मेघा गर्भवती हैं और 10 दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है। अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा रहने वाले हैं।

अखिलेश की शादी दिसंबर साल 2017  में हुई थी। लेकिन उनके घर में खुशी की खबर से पहले ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अखिलेश के घर में उनकी पत्नी के सिवाय उनके दो छोटे भाई, एक बहन और उनके माता-पिता  हैं। लॉकडाउन से पहले अखिलेश ने एक बार मथुरा का दौरा किया था।

Air India Express Plane Crash LATEST Updates: Deepak Sathe was an ...

अखिलेश ने 2017 में एयर इंडिया के साथ उड़ान शुरू की। वह मई में कोझीकोड-दुबई-कोझिकोड से एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान के पहले अधिकारी थे, जो वंदे भारत मिशन के पहले चरण का हिस्सा थे।

केरल विमान हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच चल रही है। वहीं, इस हादसे की एक बड़ी वजह बारिश को भी माना जा रहा है, जिसके कारण हवाई जहाज हवाई पट्टी पर फिसलते हुए बहुत दूर तक चला गया। इसी बीच नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घटना स्थल का मुआयना किया और हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार के लोगों को सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

Web Title: Kerala Plane Crash: Kerala plane crash left behind pregnant wife Co-Pilot Akhilesh Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे