Kerala Omicron: केरल में ओमीक्रोन मामले में तेजी, विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 50 लोग होंगे शामिल, जानें गाइडलाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2022 04:06 PM2022-01-10T16:06:06+5:302022-01-10T16:06:56+5:30

Kerala Omicron: केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 6,238 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,76,417 हो गई जबकि 44 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,591 तक पहुंच गई है।

Kerala Omicron Attendance marriages funerals capped 50 persons cm Pinarayi Vijayan | Kerala Omicron: केरल में ओमीक्रोन मामले में तेजी, विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 50 लोग होंगे शामिल, जानें गाइडलाइन

एर्नाकुलम में 1066 और कोझिकोड़ में 740 नए मामले सामने आए।

Highlights30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।पिछले 24 घंटे में 54,108 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है।तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 1507 नए मामले सामने आए हैं।

Kerala Omicron: केरल में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने निर्देश दिया कि विवाह समारोहों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने पिछले हफ्ते निर्देश दिया था कि किसी बंद परिसर में शादी समारोहों, अंतिम संस्कार, राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक समारोहों में अधिकतम 75 और खुले स्थानों में ऐसे समारोहों में अधिकतम 150 लोग शामिल हो सकते हैं।

अब ताजा फैसले के अनुसार, यह संख्या कम करके 50 कर दी गयी है चाहे समारोह बंद जगह में हो या खुले स्थान पर। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि समारोह और सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रम केवल आपात स्थितियों को छोड़कर ऑनलाइन होने चाहिए।

इसमें कहा गया है कि सामाजिक दूरी बनाने समेत सभी एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए और अगर संभव हो तो जन सभाओं से बचना चाहिए। बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि 15 साल से अधिक आयु के छात्रों का टीकाकरण इस हफ्ते पूरा किया जाए।

विभाग शैक्षणिक संस्थानों में भी टीकाकरण पर विचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करते हुए कदंबश्री चुनाव और ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा सकता है।

Web Title: Kerala Omicron Attendance marriages funerals capped 50 persons cm Pinarayi Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे