केरल:महिला नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर एमएसएफ के प्रदेश प्रमुख गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 10, 2021 16:23 IST2021-09-10T16:23:23+5:302021-09-10T16:23:23+5:30

केरल:महिला नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर एमएसएफ के प्रदेश प्रमुख गिरफ्तार
कोझिकोड (केरल), 10 सितंबर मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) की महिला शाखा के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपों का सामना कर रहे एमएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष पी. के. नवास को पुलिस ने यहां शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि राज्य महिला आयोग (एसडब्ल्यूसी) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एमएसएफ नेता को चेंगमनाड पुलिस ने तलब किया था। एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद नवास को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
एमएसएफ की महिला शाखा एमएसएफ-हरिथा की कुछ सदस्यों के मुताबिक पार्टी के पुरुष सदस्यों ने उन पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस सिलसिले में महिला सदस्यों ने केरल महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
हालांकि, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने हरिथा की नेताओं को अपनी शिकायत वापस लेने कहा था, लेकिन एमएसएफ-हरिथा ने शिकायत वापस लेने से इनकार करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। छात्र संगठन आईयूएमएल से संबद्ध है।
आईयूएमएल ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए एमएसएफ की महिला शाखा ‘हरिथा’ की राज्य समिति को बुधवार को भंग कर दिया।
एमएसएफ-हरिथा की नेता एवं एमएसएफ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फातिमा तेहलिया ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणियों के परिणामस्वरूप हरिथा की राज्य समिति की 10 नेताओं ने मजबूर होकर एमएसएफ के पुरुष पदाधिकारियों के खिलाफ यह कदम उठाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।