सांसद की पत्नी ने लिखा, नेता के बेटे ने ट्रेन में किया था यौन शोषण, MLA ने पुलिस में की शिकायत- मेरी तरफ है इशारा

By स्वाति सिंह | Published: March 19, 2018 11:32 AM2018-03-19T11:32:26+5:302018-03-19T14:51:16+5:30

सांसद जोश मणि की पत्नी निशा जोश ने अपने संस्मरण में लिखा है कि उन्होंने ट्रेन के टीटी से घटना की शिकायत की थी लेकिन नेता के बेटे के रसूख के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

Kerala MP Jose K Mani wife Nisha jose #MeToo Story In Book The Other Side Of This Life Snippets of my life as a Politician's Wife | सांसद की पत्नी ने लिखा, नेता के बेटे ने ट्रेन में किया था यौन शोषण, MLA ने पुलिस में की शिकायत- मेरी तरफ है इशारा

सांसद की पत्नी ने लिखा, नेता के बेटे ने ट्रेन में किया था यौन शोषण, MLA ने पुलिस में की शिकायत- मेरी तरफ है इशारा

तिरुवनंतपुरम, 19 मार्च: केरल के कोटयाम से सांसद जोश मणि की पत्नी निशा जोश ने अपनी किताब 'द अदर साइड ऑफ लाइफ' में अपने साथ हुए  उत्पीड़न का खुलासा किया है। अपनी किताब में निशा ने यह दावा किया है कि रेल में एक नेता के बेटे ने उन्हें प्रताड़ित किया था। उन्होंने उसमें  बताया कि इस बात की शिकायत निशा ने टीटी से भी की थी लेकिन उसका संपर्क राजनेता से होने की वजह से टीटी ने मामले को वही दबा दिया।

इसके बाद वरिष्ठ विधायक पीसी जॉर्ज के बड़े बेटे शॉन जॉर्ज ने शनिवार को अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच की मांग की है। शॉन एक राजनेता की बेटी के साथ ट्रेन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। राजनेता की बेटी द्वारा प्रकाशित पुस्तक में मामला उजागर होने के बाद शॉन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की मांग की है।

शॉन जॉर्ज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उनका नाम बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया, 'यह सच है कि मैंने उनके साथ ट्रेन में यात्रा की थी और उस दौरान कई बड़े नेता भी कोझिकोड़ से कोट्टायम की यात्रा कर रहे थे। मैंने अपनी शिकायत में विस्तृत जांच की मांग की है और साथ ही उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम किया है। मैं जांच के लिए तैयार हूं।' 

बता दें कि नीशा ने अपनी किताब में उस व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है। लेकिन नीशा ने लिखा है कि उस युवक ने अपने पिता के नाम से अपनी पहचान बताई। नीशा ने लिखा कि उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपने ससुर को देखने के लिए जा रहा है, जो उस वक्त अस्पताल में भर्ती थे। नीशा ने लिखा 'वह मेरे बगल में आकर बैठ गया। मैं काफी परेशान और असहज हो गई। जब इस बात की शिकायत उन्होंने टीटी से की तो उसने इसमें हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। 

नीशा ने अपनी किताब में बताया कि टीटी ने  कहा अगर यह व्यक्ति अपने पिता की तरह है तो मैं इस मामले में हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं कर सकता। और आप लोग तो वैसे भी राजनीतिक तौर पर दोस्त हैं। मामला खत्म होने के बाद यह सब पूरा मामला सिर्फ सिर पर आ जाएगा।

इसके बाद उन्होंने नीशा ने लिखा कि यह सुनकर वह काफी निराशा हुई, लेकिन फिर उन्होंने लिखा इसमें मुझे टीटी की कोई गलती नहीं लगी। क्योंकि सभी दुनिया में रहने के लिए किसी से दुश्मनी नहीं करते। उन्होंने बताया है कि इसके बाद 'मैंने अपना चेहरा अपने स्कार्फ से ढक लिया। लेकिन इसके बाद भी जब भी वह अपनी अवस्था बदलता तब वह अपने हाथ से पैर की उंगलियों को छूने की कोशिश करता। उन्होंने लिखा है कि जब वह घर आई तो उन्होंने यह घटना अपने पति को भी बताई 

Web Title: Kerala MP Jose K Mani wife Nisha jose #MeToo Story In Book The Other Side Of This Life Snippets of my life as a Politician's Wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे