केरल: केएसएफई ने अनियमितताओं के आरोपों को खारिज किया

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:48 PM2020-11-30T21:48:38+5:302020-11-30T21:48:38+5:30

Kerala: KSFE dismisses allegations of irregularities | केरल: केएसएफई ने अनियमितताओं के आरोपों को खारिज किया

केरल: केएसएफई ने अनियमितताओं के आरोपों को खारिज किया

तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘केरल स्टेट फाइनेंसियल इंटरप्राइजेज’ (केएसएफई) की लगभग 40 शाखाओं पर छापा पड़ने के बाद कंपनी ने सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो द्वारा लगाए गए “गंभीर अनियमितताओं” के आरोपों को सोमवार को खारिज कर दिया।

केएसएफई ने कहा कि उनकी आंतरिक जांच में केवल कुछ छोटी-मोटी गलतियां ही सामने आई हैं।

केएसएफई के अध्यक्ष पिलीपोज थॉमस ने कहा कि यदि सतर्कता विभाग की जांच में किसी गंभीर अनियमितता का पता चलता है तो वह उसकी जांच करने के लिए तैयार हैं।

शनिवार को तलाशी लेने वाले सतर्कता विभाग के दल की आलोचना करते हुए थॉमस ने कहा कि जांच अधिकारियों को ‘चिटफंड’ कंपनी के कामकाज के बारे में मूलभूत जानकारी भी नहीं थी।

पथनमथिट्टा में थॉमस ने संवाददाताओं से कहा, “जिन शाखाओं में सतर्कता विभाग ने तलाशी ली, हमने उन सभी शाखाओं की आतंरिक ऑडिट कराई है। लेकिन हमें किसी भी शाखा में कोई गंभीर गलती नहीं मिली। दैनिक कामकाज में केवल कुछ छोटी-मोटी गलतियां सामने आई हैं।”

राज्य के वित्त मंत्री टी एम थॉमस आइजैक ने सोमवार को कहा कि वह केएसएफई के विवाद में नहीं पड़ना चाहते।

हालांकि इससे पहले उन्होंने सतर्कता विभाग द्वारा की गयी छापेमारी की आलोचना की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: KSFE dismisses allegations of irregularities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे