केरल: कुएं में गिरे भालू को वन विभाग अधिकारी ने बेहोश कर जाल के सहारे निकाला बाहर, रेस्क्यू का वीडियो आया सामने

By आजाद खान | Updated: April 20, 2023 14:28 IST2023-04-20T13:55:08+5:302023-04-20T14:28:38+5:30

स्थानीयों का कहना है कि इलाके में कभी-कभी जंगली सूअर देखने को मिलते है, लेकिन भालू को वहां देख वे भी हैरान है।

Kerala Forest Dept officer unconsciously pulled out bear that fell in well with the help of net video rescue surfaced | केरल: कुएं में गिरे भालू को वन विभाग अधिकारी ने बेहोश कर जाल के सहारे निकाला बाहर, रेस्क्यू का वीडियो आया सामने

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकेरल के तिरुवनंतपुरम में एक भालू के कुएं में गिर जाने की खबर सामने आई है। ऐसे में भालू को बचाने के लिए वन विभाग के अधिकारी समेत पुलिस और स्थानीय भी सामने आए है। ऐसे में काफी परेशानी के बाद अंत में भालू को बाहर निकाल लिया गया है।

तिरुवनंतपुरम: यहां के उपनगरीय शहर वेल्लानाडु के एक कुएं में एक भालू के गिर जाने की खबर सामने आई है जिसे वन विभाग ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है। भालू के रेस्क्यू का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वन अधिकारियों को उसे जाल में बांध कर ऊपर लाते हुए देखा गया है। 

रेहाइशी जगह पर एक भालु को देख स्थानीय भी हैरान है क्योंकि यहां जल्दी कोई जानवर दिखाई नहीं देते है। स्थानीयों का कहना है कि यहां कभी-कभी जंगली सूअर भी देखे जाते है। हालांकि काफी परेशानी के बाद अंत में वन विभाग ने भालू को कुएं से बाहर निकाल लिया है और बताया जा रहा है कि उसकी हालत ठीक है। 

क्या दिखा वीडियो में

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ रस्सी के सहारे कुएं में कूदे है और भालू को बचा रहे है। वीडियो में देखा गया है कि कुएं में घुसे अधिकारी भालू को एक जाल में फंसा कर कुएं के बाहर टान रहे है साथ ही बाहर खड़े लोग जाल की रस्सी को खींच रहे है। 

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग का स्थानीय पुलिस और गांव वालों ने भी मदद की और भालू को बाहर निकालने में सभी ने जाल को जोर-जोर से खींचा है जिससे भालू बाहर निकल पाया है। बताया जाता है कि भालू को बाहर निकालने के लिए पहले बेहोश किया गया है और फिर जाल के सहारे उसे बाहर निकाला गया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि के आसपास का है जब वेल्लानाडू के रहने वाले अरविंद को उसके घर के बाहर से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी थी।  ऐसे में जब अरविंद घर के बाहर गया तो क्या देखता है कि उसके कुएं में एक भालू गिरा पड़ा है। अपने कुएं में एक भालू को देख अरविंद हैरान रह गया। 

भालू के वहां आने को लेकर यह कहा जा रह है कि हो सकता है वह मुर्गियों की तलाश में यहां आया होगा और कुंए मे गिर गया होगा। ऐसे में लोग यह जानकार काफी हैरान हो रहे है कि यहां से जगंल 17 किलोमीटर दूर है, ऐसे में भालू ने इतनी लंबी दूरी कैसे तय की है। इस बीच भालू को बाहर निकाल रहे वन अधिकारियों ने भालू को पहले बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया और फिर उसे निकालने के लिए कुए में गए लेकिन बेहोश होने के कारण वह कुएं के अंदर चल गया जिससे उसे उस समय बाहर नहीं निकाला गया। 

अंत में काफी कोशिशों के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उसे बाहर निकाला जिसमें पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की है। बताया जा रहा है कि भालू ठीक है और उसका हेल्थ भी सही है। 
 

Web Title: Kerala Forest Dept officer unconsciously pulled out bear that fell in well with the help of net video rescue surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे