केरल भाजपा प्रमुख पर रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 17, 2021 08:01 PM2021-06-17T20:01:30+5:302021-06-17T20:01:30+5:30

Kerala BJP chief booked for bribery | केरल भाजपा प्रमुख पर रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज

केरल भाजपा प्रमुख पर रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज

वायनाड (केरल) 17 जून केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन के खिलाफ आदिवासी नेता और जनाधिपथ्य राष्ट्रीय पार्टी (जेआरपी) अध्यक्ष सी के जनू को छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए रिश्वत देने के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।

यहां की एक अदालत ने पुलिस को रिश्वतखोरी के आरोपों पर सुरेंद्रन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ई और 171 एफ के तहत दर्ज की गई है।

हाल ही में, सुरेंद्रन और जेआरपी नेता पी अझिकोड के बीच जनू को राशि का भुगतान करने को लेकर हुई कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

सुरेंद्रन और उनकी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है जबकि अदालत प्रथम दृष्टया टेप की सत्यता को लेकर आश्वस्त हो गई।

इससे पहले, सात जून को सुरेंद्रन के खिलाफ के सुंदर को मंजेश्वर सीट से नामांकन वापस लेने के लिए धमकाने और रिश्वत देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala BJP chief booked for bribery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे