कोविड-19 से उबरने के बाद केजरीवाल की पत्नी ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया
By भाषा | Updated: May 11, 2021 22:04 IST2021-05-11T22:04:37+5:302021-05-11T22:04:37+5:30

कोविड-19 से उबरने के बाद केजरीवाल की पत्नी ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया
नयी दिल्ली, 11 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद घर लौट आयी हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना से मुक्त होने के बाद घर आ गयी हूं। सहयोग और समर्थन के लिए मैं सभी डॉक्टरों, परिजन, मित्रों, स्टाफ और शुभचिंतकों की आभारी हूं। सभी की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं।’’
पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनीता केजरीवाल के 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पत्नी के संक्रमित होने के बाद केजरीवाल भी पृथकवास में रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।