केजरीवाल ने कपिल सिब्बल के नए मंच ‘इंसाफ’ का समर्थन किया, लोगों से की मुहिम से जुड़ने की अपील

By रुस्तम राणा | Published: March 5, 2023 03:50 PM2023-03-05T15:50:14+5:302023-03-05T15:58:55+5:30

पत्रकारों से बात करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कपिल सिब्बल साहब ने "इंसाफ के सिपाही" मुहिम शुरू की है। उन्होंने लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है।

Kejriwal supports Kapil Sibal's new platform 'Insaaf Ke Sipahi', appeals people to join the campaign | केजरीवाल ने कपिल सिब्बल के नए मंच ‘इंसाफ’ का समर्थन किया, लोगों से की मुहिम से जुड़ने की अपील

केजरीवाल ने कपिल सिब्बल के नए मंच ‘इंसाफ’ का समर्थन किया, लोगों से की मुहिम से जुड़ने की अपील

Highlights केजरीवाल ने कहा, कपिल सिब्बल साहब ने "इंसाफ के सिपाही" मुहिम शुरू की हैसिब्बल ने यह मुहिम वकीलों और आम लोगों को नाइंसाफी के खिलाफ जोड़ने के लिए कीउन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस मुहिम से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ें

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए वकील एवं सांसद कपिल सिब्बल द्वारा शुरू किये गये मंच ‘इंसाफ’ से जुड़ने की रविवार को सभी से अपील की। राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने शनिवार को घोषणा की थी कि देश में मौजूद ‘अन्याय’ का मुकाबला करने के लिए वह ‘इंसाफ’ नामक मंच गठित कर रहे हैं। 

उन्होंने गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों एवं विपक्षी दलों के अन्य नेताओं से सहयोग की भी मांग की थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘यह कपिल सिब्बल साहब की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। मैं सभी से इससे जुड़ने की अपील करता हूं और हम मिलकर अन्याय का मुकाबला करेंगे।’’ 

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए, केजरीवाल ने कहा, कपिल सिब्बल साहब ने "इंसाफ के सिपाही" मुहिम शुरू की है, वकीलों और आम लोगों को नाइंसाफी के खिलाफ जोड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी क्रांति, फ्रांसिसी क्रांति और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों ने अहम किरदार निभाया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस मुहिम से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ें।

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाने-माने अधिवक्‍ता कपिल सिब्‍बल ने नया मंच बनाने की घोषणा की है। यह मंच मोदी सरकार के विरोध में समर्थन जुटाएगा। गैर-भाजपाई मुख्‍यमंत्रियों और नेताओं से इसमें सहयोग मांगा गया है। इस मंच का नाम 'इंसाफ' है। सिब्‍बल ने 'इंसाफ का सिपाही' नाम की वेबसाइट शुरू करने की बात भी कही है।

Web Title: Kejriwal supports Kapil Sibal's new platform 'Insaaf Ke Sipahi', appeals people to join the campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे