कोरोना वायरस: केजरीवाल ने नागरिक रक्षा कार्यकर्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की

By भाषा | Published: July 26, 2020 05:35 AM2020-07-26T05:35:01+5:302020-07-26T06:18:21+5:30

केजरीवाल ने एक बयान में कहा, "अरुण कुमार ने पूरे कोरोना वायरस लॉकडाउन में उत्कृष्ट काम किया। उन्होंने अस्पताल सहित लगभग सभी विभागों में भोजन वितरित करने जैसे काम किए।

Kejriwal provided ex-gratia amount of Rs 1 crore to the family of civil defense worker | कोरोना वायरस: केजरीवाल ने नागरिक रक्षा कार्यकर्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की

अरुण कुमार कुमार के परिवार को राशि देंगे केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsकेजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कुमार के दोनों बच्चे अपनी शिक्षा पूरी करें।कुछ दिन पहले एक अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड​​-19 से उनकी मौत हो गई। 

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले नागरिक सुरक्षा सदस्य अरुण कुमार के परिवार से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कुमार के दोनों बच्चे अपनी शिक्षा पूरी करें। मुख्यमंत्री ने उत्तमनगर के राजापुरी इलाके में कुमार के परिवार से मुलाकात के बाद कहा, "अरुण कुमार के निधन से हम बहुत दुखी हैं। दिल्ली के लोगों को उन पर गर्व है। दिल्ली सरकार द्वारा परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है।"

कुमार नागरिक सुरक्षा सदस्य के रूप में काम कर रहे थे और लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करते थे। केजरीवाल ने एक बयान में कहा, "अरुण कुमार ने पूरे कोरोना वायरस लॉकडाउन में उत्कृष्ट काम किया। उन्होंने अस्पताल सहित लगभग सभी विभागों में भोजन वितरित करने जैसे काम किए।" बयान में बताया गया कि कुछ दिन पहले एक अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड​​-19 से उनकी मौत हो गई। 

Web Title: Kejriwal provided ex-gratia amount of Rs 1 crore to the family of civil defense worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे