केजरीवाल ने यमुना किनारे की गणेश चतुर्थी पूजा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:16 IST2021-09-10T21:16:29+5:302021-09-10T21:16:29+5:30

Kejriwal performs Ganesh Chaturthi puja on the banks of Yamuna | केजरीवाल ने यमुना किनारे की गणेश चतुर्थी पूजा

केजरीवाल ने यमुना किनारे की गणेश चतुर्थी पूजा

नयी दिल्ली, 10 सितंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां यमुना नदी के किनारे अपने मंत्रियों के साथ गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर गायकों-शंकर महादेवन तथा सुरेश वाडेकर ने सिग्नेचर ब्रिज के पास हुए कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत किया।

दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी के चलते गणेश चतुर्थी के सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दी थी और मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधे प्रसारित आरती से जुड़ने की अपील की थी।

केजरीवाल ने कहा था, ‘‘हम गणेश पूजन का बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं और मैं दिल्लीवासियों सहित सभी 130 करोड़ लोगों को हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। चमत्कार होगा और हमारी मनोकामनाएं पूरी होंगी क्योंकि 130 करोड़ लोग एक साथ भगवान गणेश से प्रार्थना करेंगे।’’

पारंपरिक वस्त्र पहने मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य मंत्री थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal performs Ganesh Chaturthi puja on the banks of Yamuna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे