छठ पूजा समारोह पर प्रतिबंध लगा कर केजरीवाल सरकार ने लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया: तिवारी

By भाषा | Updated: October 2, 2021 00:26 IST2021-10-02T00:26:00+5:302021-10-02T00:26:00+5:30

Kejriwal government insulted lakhs of Purvanchalis by banning Chhath Puja celebrations: Tiwari | छठ पूजा समारोह पर प्रतिबंध लगा कर केजरीवाल सरकार ने लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया: तिवारी

छठ पूजा समारोह पर प्रतिबंध लगा कर केजरीवाल सरकार ने लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया: तिवारी

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा समारोहों पर प्रतिबंध लगा कर केजरीवाल ने लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है।

तिवारी ने छठ पूजा समिति के लोगों के साथ अपने आवास पर बैठक की। उन्होंने कहा कि अगर यह प्रतिबंध वापस नहीं लिया जाता है, तो वह पूर्वांचलियों के साथ ‘बड़ा विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आधिकारिक आदेश में कहा है, ‘‘सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इसे अपने घरों में ही मनाएं।’’

तिवारी ने कहा, ‘‘छठ पूजा पर यह प्रतिबंध लगा कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वाचलियों का अपमान किया है।

आम आदमी पार्टी की ओर से तिवारी के बयान पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal government insulted lakhs of Purvanchalis by banning Chhath Puja celebrations: Tiwari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे