विधानसभा चुनाव में कायस्थों की उपेक्षा करने वाले दल का विरोध करेगा कायस्थ समाज

By भाषा | Updated: December 18, 2021 22:46 IST2021-12-18T22:46:28+5:302021-12-18T22:46:28+5:30

Kayastha society will oppose the party which ignores Kayasthas in the assembly elections | विधानसभा चुनाव में कायस्थों की उपेक्षा करने वाले दल का विरोध करेगा कायस्थ समाज

विधानसभा चुनाव में कायस्थों की उपेक्षा करने वाले दल का विरोध करेगा कायस्थ समाज

लखनऊ, 18 दिसंबर उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कायस्थ समाज ने राजनीति में उनके समुदाय का प्रतिनिधित्व कम होने पर चिंता जाहिर की।

कायस्थ महासम्मेलन द्वारा जारी बयान के अनुसार, शनिवार को लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर समृद्धि लॉन में तमाम संगठनों के कायस्थ नेताओं ने एक राजनीतिक सम्मेलन आयोजित किया।

सम्मेलन में कहा गया कि प्रदेश की कायस्थ बहुल सीटों पर समाज के लोगों की दावेदारी की जाएगी और जिस पार्टी ने कायस्थ को टिकट दिया, कायस्थ समाज उसी को वोट करेगा और समुदाय की उपेक्षा करने वाले दल का खुलेआम विरोध किया जाएगा।

सम्मेलन के संयोजक एवं गोरखपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दिवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में जिस वक्त जातीय गोलबंदी और संगठित ताकत महत्वपूर्ण हो गयी है, उस वक्त कायस्थ राजनीतिक रूप से सबसे कमजोर दिखाई दे रहा है।

बयान के अनुसार सम्मेलन में तय हुआ कि इस बार के चुनावों में कायस्थ समाज रणनीतिक तौर पर वोट करेगा, जिससे कायस्थ समाज की राजनीतिक ताकत का पता उन दलों को चल जाएगा जो इसकी उपेक्षा कर रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kayastha society will oppose the party which ignores Kayasthas in the assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे