स्कूलों के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व करेंगे कस्तूरीरंगन
By भाषा | Updated: September 21, 2021 23:37 IST2021-09-21T23:37:06+5:302021-09-21T23:37:06+5:30

स्कूलों के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व करेंगे कस्तूरीरंगन
नयी दिल्ली, 21 सितंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों, शुरूआती बाल्यावस्था, अध्यापक और वयस्क शिक्षा के लिए नया स्कूली पाठ्यक्रम तैयार करने को लेकर मंगलवार को 12 सदस्यीय एक समिति का गठन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समिति को चार राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा (एनसीएफ) तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति का नेतृत्व राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 मसौदा समिति के अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन करेंगे।
कस्तूरीरंगन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख भी हैं।
मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक यह एनसीएफ 16 साल के अंतराल के बाद आएगा और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पेश किये गये सुधारों के खाका के अनुरूप होगा।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि समिति स्कूली शिक्षा, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, अध्यापक शिक्षा और वयस्क शिक्षा के लिए चार एनसीएफ तैयार करेगी, जिसमें प्रस्तावित पाठ्यक्रम सुधारों के लिए इन चार क्षेत्रों से जुड़े एनईपी-2020 की सभी सिफारिशों पर ध्यान दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।